Posts

Showing posts from October, 2022

राजा इंदूभर और कालिका मंदिर का इतिहास

  अगर राजभर हो तो अपना इतिहास जानो राजा इंदूभर और कालिका मंदिर का इतिहास 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 ना म इंदुपुर संभवतः राजा "इंदु"भर केनाम से उत्पन्न हुआ है। जो 688 ईसा विक्रम संवत 745 के दौरान एक स्वतंत्र शासक के रूप में इन्दुपुर में शासन करते थे । इतिहास इंदुपुर एक ऐतिहासिक गाँव है, जहां कालिका भवानी गाँव के दक्षिण में एक विशाल मंदिर है । मंदिर के दक्षिण-पश्चिम में पुराने ईंटों के बिखरे हुए ढेर मौजूद हैं जिन्हें देखा जा सकता है जो कि एक राजा के लिए ज्ञात / गढ़ रहा होगा। कई विद्वानों के अध्ययन से यह पता चला है कि जांच की गई वर्ष 688 ईसा पूर्व संवत 745 के दौरान, इस क्षेत्र पर एक स्वतंत्र राजा "इंदु राजभर" का शासन था। राजा "इंदु"भर एक स्वतंत्र शासक के रूप में यहां शासन करते थे, और उनका क्षेत्र दक्षिण में 7 किमी, उत्तर में 16 किमी, पूर्व में देवरिया तक और पश्चिम में चौरी चौरा तक बढ़ाया गया था। इन्दुपुर को राजा "इंदु राजभर" ने बसाये थे। इसलिए उस गांव का नाम राजा इंदु भर के सम्मान पर रखा गया था। लोगों का यह भी कहना है कि य...