रविवार, 13 फ़रवरी 2022 आखिरकार भरो के बारे में अंग्रेजों ने क्या कुछ लिखे हैं जरूर कुछ तो बात है
▼ रविवार, 13 फ़रवरी 2022 आखिरकार भरो के बारे में अंग्रेजों ने क्या कुछ लिखे हैं जरूर कुछ तो बात है 40 से ज्यादा अंग्रेज इतिहासकारों ने भरो के बारे में क्या लिखें है, तो आइए उसमें कुछ तथ्य निकालकर आपके सामने पेश कर रहे हैं इसको जानने की जरूरत है और अपने आप को परखने की जरूरत है राजभरो अंग्रेज इतिहासकार भरों के बारे में बहुत कुछ लिखे हैं इस वीर जाति के बारे में जितनी प्रशंशा की जाए उतना ही कम है,भर भी एक प्राचीन जाति है! इस जाति के नाम पर ही इस देश का नाम भारत पड़ा है! आज भारत के किसी भी क्षेत्र मे जाइये इस जाति के नाम पर स्थानों के नाम अवश्य मिल जाएँगे! बिहार प्रान्त का नाम भी इसी जाति के नाम पर पड़ा है दी ओरिजनल इन है विटनेस ऑफ़ भारतवष के पृष्ट ४० पर लिखा है कि काशी के निकट बरना नामक नदी तथा बिहार नामक शास्त्र भर शब्द से निकला है! एक समय मे भर भरत लोग इस प्रान्त पर शासन करते थे और इन्ही कि प्रधानता भी थी, बिहार मे गया के पास ,बार्बर पड़ी पर शिवलिंग स्थापित है इसे भी एक भर महाराजा ने ही बनवाया था.. 📙📔📙🙏🏻 अंग्रेज...